देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर स्पोट्स जगत से सामने आई है। ज्वाला गुट्टा एकडेमी हैदराबाद में आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। जिसमें उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दो रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन-
इस संबंध में राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर-15 बालकों के युगल वर्ग में देहरादून के ईशान नेगी, सूर्याक्ष्य रावत की जोड़ी ने रजत पदक जीता। अंडर-15 बालक वर्ग में ईशान, सूर्याक्ष्य रावत की जोड़ी आंध्र प्रदेश के महेंद्र, विष्णु केदार की जोड़ी से 21-18, 22-24, 17-21 से हार गई। सेमीफाइनल में ईशान, सूर्याक्ष्य की जोड़ी ने तेलंगाना के आदित्य, आंध्र प्रदेश के निखिल की जोड़ी को 21-19, 21-11 से पराजित किया। अंडर -15 के मिश्रित युगल में पिथौरागढ़ के निश्चल चंद, एंजेल पुनेरा की जोड़ी को रजत पदक मिला। फाइनल में निश्चल, एंजेल की जोड़ी तेलंगाना के शौर्य किरण, असम की भविष्य की जोड़ी से 21-12, 21-16 से हार गई। सेमीफाइनल में निश्चल, एंजेल की जोड़ी ने देहरादून के इशान नेगी, सिद्धि रावत को 21-12, 21-19 से हराया। ईशान, सिद्धि रावत की जोड़ी को कांस्य पदक मिला। ईशान ने एक रजत, एक कांस्य के साथ उत्तराखंड को दो पदक दिलाए। अंडर-17 बालकों के एकल वर्ग में देहरादून के ध्रुव नेगी को कांस्य पदक मिला। सेमीफाइनल में ध्रुव को प्रतियोगिता के नंबर एक महाराष्ट्र के प्रणय से 19-21, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में ध्रुव ने महाराष्ट्र के नागेश चमला को 21-18, 19-21, 21-18 से हराया। अंडर-17 बालक एकल वर्ग में देहरादून के ही अंश नेगी को कांस्य पदक मिला। सेमीफाइनल में अंश को केरल के अभिषेक संतोष से 21-17, 16-21, 19-21 से हार का सामना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में अंश ने कर्नाटक के अभिषेक को 21-13, 21-13 से हराया। सेमीफाइनल में ध्रुव ने यूपी के नीर नेहवाल को 21-14, 17-21, 21-19 से हराया। अंडर-15 बालकों के एकल वर्ग में पिथौरागढ़ के निश्चल को कांस्य पदक मिला। सेमीफाइनल में पिथौरागढ़ के निश्चल आंध्र प्रदेश के अनिश डेनियल से 8-21,16-21 से हारे। क्वार्टर फाइनल में निश्चल ने आंध्र प्रदेश के नंदकिशोर को 21-15, 21-18 से हराया। निश्चल ने मिश्रित युगल में रजत के साथ एकल में कांस्य लेकर दो पदक उत्तराखंड के नाम किए।
खिलाड़ियों को दी बधाई-
जिस पर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक आदि ने कोच डीके सेन, बलजीत सिंह आदि को शुभकामनाएं दी।