Site icon Khabribox

उत्तराखंड: तांत्रिक ने बेटों की मौत का डर दिखाकर बुजुर्ग से ठगे 12.50 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां लगातार लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। जिसमें ठग अलग अलग पैंतरे अपनाकर लोगों को ठग रहें हैं।

बुजुर्ग के साथ ठगी-

ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गांव सज्जनपुर पीली निवासी भगवत के पुत्र की पांच माह पहले मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नागलसोती जिला बिजनौर निवासी प्रदीप जोशी ने उनके घर पहुंचकर खुद को तांत्रिक बताते हुए घर में खजाना दबा होने की बात कही। जिस पर तांत्रिक ने बुजुर्ग को घर में दबा खजाना न निकालने पर बेटों की अकाल मौत का डर दिखाकर 12.50 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस ने किया गिरफ्तार-

इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version