Site icon Khabribox

उत्तराखंड: लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, इस जिले में सबसे ज्यादा केस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू फैलाने वाले मच्छर की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है।

डेंगू का कहर-

वहीं मंगलवार को भी प्रदेश में 16 लोग डेंगू पीडि़त मिले। इनमें सबसे अधिक 10 मामले देहरादून जनपद में आए हैं। जबकि पौड़ी में छह लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। जिसके बाद आज भी डेंगू के मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में इस साल डेंगू के 1718 मामले मिल चुके हैं। इनमें भी सबसे अधिक 1221 लोग देहरादून जिले में डेंगू की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में 238, पौड़ी में 138, नैनीताल में 66, टिहरी गढ़वाल में 42 व ऊधमसिंह नगर में 13 लोग में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

Exit mobile version