उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है।
फुटबॉल प्रतियोगिता-
इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों के अंडर-14 और 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें पहले दिन हुए मुकाबलों में पिथौरागढ़ और देहरादून का दबदबा रहा। डिग्री कॉलेज के मैदान में अंडर-17 वर्ग में देहरादून और अल्मोड़ा के बीच मैच हुआ जिसमें देहरादून ने अल्मोड़ा को 9-0 से हराया। बालक वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने चंपावत को 4-0 से हराया। पिथौरागढ़ और यूएसनगर के बीच हुए मुकाबले में पिथौरागढ़ 6-0 से विजयी रहा। अल्मोड़ा-चंपावत के बीच हुए मुकाबले में चंपावत की टीम 8-0 से विजेता रही।