Site icon Khabribox

नैनीताल: हल्द्वानी में हाई कोर्ट शिफ्ट करने के निर्णय पर हर वर्ग में खुशी की लहर, बताया लोकहित का निर्णय

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हाई कोर्ट अब नैनीताल की जगह हल्द्वानी के गौलापार में बनाया जाएगा।

हाईकोर्ट शिफ्ट होने पर लोगों में खुशी की लहर

अब गौलापार क्षेत्र में राज्य सरकार ने हाई कोर्ट बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बुधवार को जब कैबिनेट ने इस पर मुहर लगाई, तो हर वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई। जहां अधिवक्ताओं से लेकर व्यापारियों ने इसे वादकारियों के हित में स्वागत योग्य कदम बताया है, वहीं जनप्रितिनिधयों ने भी इसे लोकहित का निर्णय करार दिया है। वहीं हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने नैनीताल से हाईकोर्ट गौलापार हल्द्वानी शिफ्ट करने का पुरजोर समर्थन किया है।‌बार एसोसिएशन ने कहा है कि हल्द्वानी में हाईकोर्ट के शिफ्ट होने से वादियों को सुलभ न्याय उपलब्ध हो पाएगा।

Exit mobile version