Site icon Khabribox

उत्तराखंड: My11 Circle में युवक ने लगाए 49 रूपए, जीतें 1.5 लाख व बुलेट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रया‌ग में एक युवक ने My11 Circle में लाखों रुपए जीते हैं।

क्रिकेट का क्रेज

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के तूना गांव के रहने वाले विप्पी रावत ने My11 Circle पर महज 49 रुपये लगा कर 1.5 लाख रुपए जीते हैं। ये ही नहीं इसके साथ उन्होंने बुलेट भी जीती है। इसमें से कुछ राशि कटकर विपपी रावत को मिल जाएगी। जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर है।

Exit mobile version