Site icon Khabribox

उत्तराखंड: इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी से युवक को मिली जान से मारने की धमकी‌, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक को जान से मारने की धमकी‌ मिली है।

इंस्टाग्राम में युवक को मिली धमकी

मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तरुण सिंह धनखड़ निवासी शुभम विहार गुरुकुल कांगड़ी कनखल ने शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर कनक शर्मा के नाम से तीन माह पुरानी फर्जी आईडी बनाई हुई है। इस आईडी से पिछले दिन से उसके साथ गलत-गलत मैसेज कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झूठे आरोप लगाते हुए हत्या की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद इस संबंध में कनखल थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है‌। मामले की जांच की जा रही है। जिसमें जल्दी जांच पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version