उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में 5 छात्र और मैदानी क्षेत्रों में 10 या इससे कम छात्र वाले स्कूलों को बंद किए जाने का फैसला लिया गया है।
कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का होगा समायोजन
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इन स्कूलों के बच्चों को नजदीकी ही उत्कृष्ट स्कूलों में भेजा जाएगा राज्य में 10 या इससे कम छात्र संख्या वाले करीब 3000 स्कूल हैं। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक की ओर से शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा को दिए गए आदेश में कहा गया है कि कम से कम उत्कृष्ट स्कूलों को 4 शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्र संख्या बढ़ने पर हर क्लास में एक टीचर बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन स्कूलों में काम करने वाली भोजन माताओं को भी हटाया नहीं जाएगा । उन्हें भी उन्हीं स्कूलों में समायोजित किया जाएगा ।
दिए यह निर्देश
जिसके लिए विभाग ने इस प्रकार के स्कूलों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें शिक्षण सत्र 2023- 24 से पहले यह काम पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।