उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहें हैं। जिसमें इन दिनों हरिद्वार में पुलिस के जवानों को सख्त ड्यूटी करनी पड़ रही है।
प्रदान की हैट-
जिसमें पुलिस के जवान कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी दे रहें हैं। इसी को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के जवानों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए एक नई पहल की गई है। इसी क्रम में जवानों की इस परेशानी को कुछ कम करने के लिए विभाग ने उन्हें हैट प्रदान किए हैं। ताकि जवानों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिले। इसके बाद अब हरिद्वार में पुलिसकर्मी धूप से बचने के लिये हैट पहने नजर आ रहे हैं।