Site icon Khabribox

उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, बहकावे में आकर खुद के घर में की चोरी, ऐसे खुला मामला

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला-

मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक जूस कारोबारी की बेटी क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में कक्षा दसवीं का ट्यूशन लेती है। छात्रा के साथ रामपुर में किराये पर रहने वाला किशोर भी ट्यूशन पढ़ता है। किशोर के पिता मजदूरी करते हैं। छात्रा और किशोर दोनों दोस्त हैं। बताया जा रहा है कि किशोर ने छात्रा की इंस्टाग्राम पर आइडी बना दी और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक दिन किशोर ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए छात्रा से रुपयों की मांग की। नाबालिग छात्रा ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए अपनी घर की तिजोरी में रखे साढ़े छह लाख रुपये चुरा लिए। जिसके बाद लाखों की रकम मिलने के बाद उसके दोस्त ने जमकर शापिंग की। वहीं चोरी का शक होने पर पिता ने पुलिस में तहरीर दी। जिसके बाद नाबालिग ने सारी बात बताई। वहीं पुलिस ने की जांच कर रही है।

Exit mobile version