Site icon Khabribox

उत्तराखंड दुखद: स्कूल प्रबंधक ने की कक्षा तीन के छात्र की पिटाई, अस्पताल में मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की से एक दुखद और चिंताजनक खबर सामने आई है।

स्कूल प्रबंधक की पिटाई से छात्र की मौत

मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित रहमान इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधक ने कक्षा तीन के बच्चे अली की पिटाई कर दी। यह मामला दस दिसंबर का था। जिस पर बच्चे की हालत बिगड़ गई। पहले तो उसका इलाज भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में चला और बाद में उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया था। मंगलवार देर रात उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं आज बुधवार को अभिभावक स्‍कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने लगाया यह आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्‍कूल प्रबंधक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। वहीं प्रबंधक स्कूल से गायब है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version