उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चार्जशीट दाखिल
उत्तराखंड की अंकिता हत्याकांड में तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने आज चार्जशीट अभियोजन कार्यालय भेज दी है। एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जशीट में 100 गवाह बनाए हैं। चार्जशीट आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354क और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत फाइल की गई है। इसमें तमाम वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रदेश बीजेपी के एक पूर्व नेता के बेटे समेत तीन आरोपियों के खिलाफ कोटद्वार अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। सरकारी वकील जितेंद्र रावत ने बताया कि विशेष जांच दल (SIT) की ओर से तैयार 500 पन्नों के आरोप-पत्र में 97 लोगों को गवाह बनाया गया है।
नार्को टेस्ट से खुलेगा राज
जिसके बाद सवाल ये है कि 10 दिन में उस वीआईपी के नाम का खुलासा होगा? यह नार्को टेस्ट वीआईपी की पहचान के लिए किया जा रहा है जिस वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था।