उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित जोशीमठ इस वक्त खतरें की जद में हैं। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भू धसाव पर चिंता जताई हैं।
खतरें की जद में जोशीमठ
जिसके बाद आज वह जोशीमठ पंहुच रहे हैं। उन्हाेंने कहा है कि वह स्वयं जोशीमठ पहुंचेगे और वहां की स्थिति देखकर यथासंभव मदद करेंगे। अपने ट्वीट में हरीश रावत ने लिखा है कि केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय समिति जिसकी मैं लगातार मांग कर रहा था गठित की है। राज्य के विशेषज्ञ भी वहां धरातल पर अध्ययन कर रहे हैं। सारा राज्य जोशीमठ के भाई-बहनों के साथ खड़ा है और हमारी पहचान जोशीमठ को यथारूप बनाए रखने के लिए पूरा राज्य कृतसंकल्प हैं।