उत्तराखंड: यहां युवक की मौत पर बवाल, लागू हुई धारा 144, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूड़की में युवक की मौत पर परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों में काफी आक्रोश है।

गांव के लोगों में आक्रोश

जिस पर यहां गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस ने गांव में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं देर रात पुलिस ने बवाल करने वाले 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

धारा 144 लागू

मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार रात को रुड़की से वापस जा रहे टेंट की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गांव के पास ही उसका शव एक ट्रैक्टर ट्राली के पास पड़ा मिला था। जिस पर परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने इसे हत्या बताया है। जिसको लेकर सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक परिजन और ग्रामीणों द्वारा कोतवाली का घेराव किया। वहीं इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने भीड़ को हटाया तो पथराव भी हुआ। इसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए। वहीं गांव में बवाल को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी।