उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मानसून की बारिश की दस्तक शुरू हो गई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है।
बारिश का दौर शुरू
वहीं उत्तराखंड में रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश से कई स्थानों पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर (पत्थर) गिरकर सड़क पर आने की भी खबरें हैं। बताया गया है कि सुबह से हो रही लगातार बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के समीप खचड़ा नाला उफान पर आ गया है। इससे बदरीनाथ नेशनल हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। खचड़ा नाले के पास सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे बंद कर दिया गया है और मौके पर बनाए गए नए पुल से आवागमन शुरू किया गया है। ऐसे में पुलिस के द्वारा यात्रियों को सुरक्षित और सतर्क रहकर यात्रा करने व वाहन चलाने की अपील की गई है।