Site icon Khabribox

उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड में लापता हुए 17 लोग का आज भी नहीं लगा सुराग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड में लापता हुए 17 लोगों का आज दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया।

आज भी जारी रहा रेस्क्यू अभियान

आज रेस्क्यू टीम ने 40 किमी दूरी तक मंदाकिनी नदी किनारे भी खोजबीन अभियान चलाया। कोई सफलता नहीं मिली। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया, रेस्क्यू अभियान में 62 सदस्यीय टीम शामिल हुई, जिसमें डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व पुलिस के जवान शामिल थे। मंदाकिनी नदी किनारे गौरीकुंड से लेकर सोनप्रयाग, तथा सोनप्रयाग से कुंड तक पूरे दिन रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

मलबे में दब गए थे 20 लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते गुरुवार को केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से टूटी चट्टानों की चपेट में आकर हाईवे किनारे स्थित तीन दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं। इसमें 20 लोग मलबे में दब गये। इसमें तीन लोग दफन हो गए। जबकि 17 अन्य लापता बताए गए हैं। कुछ लोगों कि घटनास्थल से करीब 15 मीटर नीचे बह रही नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। वहीं गौरीकुंड से पुलिस और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।

Exit mobile version