Site icon Khabribox

हल्द्वानी: सड़क हादसें में विद्युत विभाग के जेई की मौत, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के रानीबाग सबस्टेशन में तैनात विद्युत विभाग के जेई की सड़क हादसे में मौत हो गई।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ‌हल्दूचौड़ जग्गी निवासी धन सिंह (42) रानीबाग बिजली विभाग के सब स्टेशन में जेई के पद पर तैनात थे। रविवार शाम वह परिवारिक समारोह में स्कूटी से जा रहे थे। तभी बेरीपड़ाव के पास पहुंचने पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे गिर गए। तभी वहां से निकल रहे टेंपो वालों उन्हें सड़क किनारे गिरा देखा तो एंबुलेंस सेवा को फोन किया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version