Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की फोटो दिखाकर NRI के साथ हुई लाखों की ठगी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक NRI के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।

साइबर ठगों का बढ़ता जाल

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सुंदर लाल ने मंत्री के साथ ली फोटो को एनआरआई नितिन चौहान को दिखाकर पर्यटन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए‌। मामले का खुलासा हुआ तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार की सीओ सिटी जूही मनराल को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फिलहाल, रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Exit mobile version