Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आफत की बारिश, धारचूला में फटा बादल, टूटा चल गांव का पूल, फंसे 200 से ज्यादा लोग

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ों में आफत बन कर टूट रहीं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बारिश का कहर

वहीं लगातार हो रही बारिश से धारचूला में बादल फटने की खबर सामने आई है। इससे बड़ा हादसा हुआ है‌। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के दारमा घाटी में चल गांव में लैंडस्लाइड होने से भारी मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया है। इसके चलते चल गांव के लगभग 200 लोगों को आवाजाही बंद हो गई है। यहां तक कि पैदल पुल और ट्रॉली भी नष्ट हो गई है जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क बंद होने के कारण लोग उफान पर आए नाले को भी बमुश्किल पारकर आवाजाही कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए गई है लेकिन सड़क बंद होने के चलते राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। वहीं मौसम को लेकर आगे कुछ दिन और अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version