उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगे कुछ दिन और भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इन परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से आपदा राहत नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर उत्तराखंड के अलावा हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में फंसे लोग भी सहायता मांग सकते हैं।
जारी किये नंबर
जिसमें 9411112985, 01352717380, 01352712685 व इनके अलावा व्हाट्सप नंबर- 9411112780 पर मैसेज करके भी सहायता मांगी जा सकती है।