Site icon Khabribox

उत्तराखंड ब्रेकिंग: चमोली में दुखद हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की हुई मौत, अलकनंदा नदी के पास हुआ हादसा

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में करंट की चपेट में आने से 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली में यह हादसा अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से हुआ है। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हो गई कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं आरोपी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम रोक कर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version