Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एक तमंचा व एक अवैध चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने एक तमंचा व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान नौगजा कब्रिस्तान पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम इसरार उर्फ साहिल पुत्र महमूद निवासी तारापुरी गली नंबर 5 लिसाड़ी गेट मेरठ उत्तर प्रदेश बताया। उधर आईटीआई थाने में तैनात एसआई राकेश राय पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बाजपुर रोड स्थित बहला नदी के पुराने पुल पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। टीम ने युवक को दौड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध रमपुरीया चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल पुत्र मोतीलाल निवासी मंगल बाजार थाना आईटीआई बताया।

दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ किया आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version