Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में इतने प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को सरकार प्रतिमाह देगी छात्रवृत्ति

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

इतने प्रतिशत होने जरूरी

जिसमें हर संकाय के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10 प्रतिशत छात्रों को सरकार 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देगी। इससे पहले हर संकाय में शीर्ष तीन बच्चों के लिए ये प्रावधान किए गए थे, जिसमें संशोधन करते हुए राज्य में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

मिलेगी छात्रवृत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि दो साल का पीजी होने की दशा में पीजी अंतिम वर्ष में प्रथम वर्ष के प्राप्त अंकों के आधार पर संकायवार कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले प्रथम छात्र को 5000, द्वितीय छात्र को 3000, तृतीय छात्र को 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा तीन या चार वर्ष के स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले प्रथम छात्र को 35,000, द्वितीय छात्र को 25,000 रुपये और तृतीय छात्र को 20,000 रुपये की एकमुश्त धनराशि दी जाएगी। वहीं परास्नातक अंतिम वर्ष या एक वर्षीय पीजी कोर्स पूरा करने पर प्रथम स्थान वाले छात्र को 60,000, द्वितीय स्थान वाले को 35,000 और तृतीय स्थान वाले को 25,000 रुपये एकमुश्त धनराशि दी जायेगी।

Exit mobile version