उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है।
गुलदार का आतंक
जिसके बाद अब गुलदार ने गहड़ गांव में दो साल की नन्ही बच्ची को अपना निवाला बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची देर शाम को अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इस बीच घात लगाकर आंगन से ठीक नीचे बैठा गुलदार ने बच्ची को जबड़े में उठाकर ले गया। गुलदार बच्ची को 200 मीटर दूर ले गया, ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बच्ची को गुलदार वहीं छेाडकर भाग गया। इस तरह की ये दूसरी घटना है। इससे पहले महिला पर गुलदार ने हमला किया है।
लोगों में आक्रोश
घटना से जहां घर वालों को रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है।