उत्तराखंड: जल्द होगी लोकायुक्त की नियुक्ति, शासन ने शुरू की कवायद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द लोकायुक्त की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए कवायद शुरू हो गई है।

आने वाले दिनों में हो सकती है लोकायुक्त की नियुक्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत धामी सरकार जल्द‌ लोकायुक्त की नियुक्ति कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति बनेगी जो लोकायुक्त की तलाश के लिए खोजबीन (सर्च) कमेटी का गठन करेगी। दरअसल कुछ दिनों पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे कि तीन महीने के भीतर लोकायुक्त की नियुक्ति की जाए।