Site icon Khabribox

हल्द्वानी: रिटायर्ड एसडीएम के घर हुई चोरी का खुलासा, घर में पेंट करने वाला पेंटर ही निकला चोर, गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने रिटायर्ड एसडीएम के घर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है।

घर में चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में एसडीएम के घर पेंट का काम कर चुका है। इस संबंध में मंगलवार को कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में प्रेस वार्ता कर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सुशीला रावत पत्नी सुरेन्द्रपाल सिहं रावत निवासी सी41 जज फार्म ने तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। इस आधार पर मुखानी एसओ रमेश सिंह बोरा चोरी करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र मुन्ना लाल कश्यप निवासी पंचशील कॉलोनी- पीलीकोठी को पुलिस ने क्रियाशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गए लाखों के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार के ईनाम की घोषणा की है।

पुलिस टीम रही शामिल

पुलिस टीम में लामाचौड़ चौकी प्रभारी शिवेन्द्र सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, एसआई दिनेश जोशी, कांस्टेबल उमेश राणा, धीरज सुगड़ा, चन्दन सिंह नेगी, त्रिलोक रौतेला, कुन्दन कठायत, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी शामिल रहे।

Exit mobile version