Site icon Khabribox

दुखद: पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 06 लोगों की मौत की आशंका

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

छह लोग थे सवार

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दशहरे के दिन हुआ। मंगलवार को गाड़ी संख्या UK 04 TB 2734 से कुछ पर्यटक आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे. जब वह गुंजी से धारचूला जाते समय गाड़ी में सवार लोग आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में साथब्रदा परैदा, नीलाला पन्नोल, मनीष मिश्रा, प्रज्ञा, हिमांशु कुमार और बीरेंद्र कुमार सवार थे। हादसे में सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

पानी का तेज बहाव

बताया गया है कि गहरी खाई और नदी के तेज बहाव के कारण पुलिस और एसडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है‌। जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां नेटवर्क प्रोब्लम है, जिसके कारण रेस्क्यू टीमों को आपस में सम्पर्क नही हो पा रहा है। पुलिस कार्य में जुटी है।

Exit mobile version