Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से मुक्त करने की जारी हुई अधिसूचना, फिलहाल यह संभालेंगे वित्त समेत अन्य विभाग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद अब सोमवार को मंत्री पद से हटाने की अधिसूचना भी जारी हो गई है।

अधिसूचना जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते रविवार को वित्त, शहरी विकास, आवास, जनगणना, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने सीएम अवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपा। वहीं रविवार को ही इस्तीफा राजभवन भेज दिया गया था। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है। फिलहाल अभी प्रेमचंद अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास रहेंगे।

विवादित बयान पर राज्य भर में लोगों ने जताई थी नाराजगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री पर बीते दिनों बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने के बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। जिस पर तमाम संगठन और विपक्षी दल उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उनके अपशब्द वाली टिप्पणी के बाद पूरे उत्तराखंड में उनके पुतले फूंके जा रहे थे।

Exit mobile version