Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अब सभी स्कूल अपने पूर्व के समय के अनुसार खुलेंगे, 3-4 घंटे स्कूल खोलने की बंदिश खत्म

उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस का कहर कम हो गया है। हालात धीरे धीरे पहले की तरह होने लगे हैं। जिसके चलते अब उत्तराखंड में छठी से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अब सामान्य रूप से खोले जाएंगे।

पूर्व की तरह खुलेंगे अब स्कूल-

इससे पहले दो तीन और चार घंटे तक ही स्कूल खोले जा रहे थे, जिसकी बंदिशे अब खत्म हो गई है। इस संबंध में गुरूवार को शिक्षा सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार अभी सभी स्कूल अपने पूर्व के समय के अनुसार खुलेंगे। इसके अलावा कोरोना संक्रमण आदि से सुरक्षा के लिए तय सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version