March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अब हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल, 225 करोड़ से अधिक की लागत की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मिली मंजूरी

राज्य स्तरीय योजना स्‍वीकृति
समिति-एसएलएसएससी ने कल उत्तराखंड के लिए 225 करोड़ से अधिक की लागत की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी है। ये योजनाएं राज्य के सात जिलों के 293 गांवों में नल जल कनेक्शन की सुविधा प्रदान करेंगी।

ग्यारह बहु ग्रामीण योजनाएं हैं

स्‍वीकृत 12 जल आपूर्ति योजनाओं में ग्यारह बहु ग्रामीण योजनाएं हैं। इन योजनाओं से 19 हजार से अधिक घर लाभान्वित होंगे।

घर को स्वच्छ जल मिल सकेगा

इस वर्ष जल शक्ति मंत्रालय ने उत्तराखंड के लिए एक हजार चार सौ 43 करोड़ से भी अधिक की राशि आवंटित की है। इस आवंटन से प्रत्येक घर को स्वच्छ जल मिल सकेगा।