उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में स्थित जोशीमठ से जुड़ी खबर सामने आई है। जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा। यह प्रसिद्ध स्थान चमोली जनपद में है।
भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से भेजे गए इस प्रस्ताव को दी मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने दो तहसीलों के नाम बदले को लेकर प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे थे। जिसके बाद बीते कल भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की तरफ से भेजे गए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें जोशीमठ को अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा। कोश्या कुटोली तहसील को अब कैंची धाम के नाम से जाना जाएगा।
जताया सीएम का आभार
जिस पर जोशीमठ का नाम पौराणिक ज्योतिर्मठ किए जाने के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सहमति प्रदान किए जाने पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती’1008′ महाराज ने खुशी जताई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।