Site icon Khabribox

उत्तराखंड,: वनकर्मियों को घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिनांक 03/04/2022 को श्रीमान् वन क्षेत्राधिकारी खटीमा द्वारा श्री सन्तोष सिंह भण्डारी वन दरोगा श्री उत्तम सिंह राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बानूसी थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर वन बीट को सूचना दी गयी कि आरक्षित वन क्षेत्र लोहियाहेड़ बीट झनकईया कक्ष संख्या 9 में अवैध खनन होने व उस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

कार्यवाही के दौरान खनन करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिये घेराबन्दी कर पकड़ने की कोशिश की गयी

जिस सूचना पर पुलिस आरक्षित वन क्षेत्र लोहियाहेड़ बीट झनकईया कक्ष संख्या 9 में पहुंचे तो कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन किया जा रहा था, उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कार्यवाही के दौरान खनन करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिये घेराबन्दी कर पकड़ने की कोशिश की गयी तो मौके पर मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी पुत्र तेज सिंह धामी निवासी चौड़ापानी सूखापुल नगरा तराई थाना झनकईया जनपद ऊधम सिंह नगर व उसके 3-4 अन्य साथी नाम पता अज्ञात साथियों द्वारा वन कर्मचारियों पर हमला कर गाली गलौच कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वन दरोगा की वर्दी फाड़ देना एवं जान से मारने की धमकी दी गयी।

अभियुक्त के अन्य साथी फरार

मौके से अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना स्थानीय लाया गया तथा मौके से अभियुक्त के अन्य साथी फरार हो गये तथा अवैध खनन में प्रयोग लायी जा रही ट्रैक्टर मय ट्राली संख्या UK-06-AZ-1375 को वन विभाग द्वारा कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग परिसर में खड़ी की गयी तहरीर मय गिरफ्तार अभियुक्त मय फटी वर्दी थाने लाकर दाखिल करायी।

अभियोग पंजीकृत किया गया

थाना हाजा पर उ0नि0 मनोज देव द्वारा कानि0198 दीपक रावल की मौजूदगी में अभियुक्त को वादी के कब्जे से हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी उपरोक्त व उसके 3-4 अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 332/353/186/504/506 आईपीसी व 3/57 खनन अधिनियम एवं 26. भारतीय वन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी को  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

Exit mobile version