Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एएनएम के 391 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे होगा चयन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदों पर भर्ती शुरू हो गई है।

13 फरवरी से शुरू हुए आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 13 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि चार मार्च तय की गई है। इस संबंध में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने उक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। वहीं वर्षवार मेरिट के आधार पर जिलावार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

देखें वेबसाइट

एएनएम पदों के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद की ओर से निर्धारित शैक्षिक अर्हता, बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स, उत्तराखंड नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में पंजीकरण अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर आवेदन किया जाएगा।

Exit mobile version