उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पन्तनगर विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षान्त समारोह आयोजित किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 27 नवंबर बुधवार को सुबह 11 बजे प्रशासनिक भवन स्थित दीक्षांत पण्डाल में यह आयोजित होगा। इस दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह होंगे। इस दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2023-24 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके स्नातक के 778 स्नातकोत्तर के 278 एवं परास्नातकोत्तर के 116 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।