उत्तराखंड: पेपर लीक मामला: आज देहरादून में होगी जनसुनवाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 (बुधवार) पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे के मध्य मा० न्यायमूर्ति यू०सी०ध्यानी यू० (से०नि०) मा० उत्तराखण्ड न्यायालय नैनीताल, एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के दौरान कथित नकल आरोपी की जांच के संबंध में लोक सुनवाई-जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

दी यह जानकारी

जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून के पत्र संख्या/856/ 15-ए०जे०ए०-4 /2025-26 दिनांक 07 अक्टूबर 2025 का संदर्भ में अवगत कराया गया है कि दिनांक 08 अक्टूबर 2025 (बुधवार) पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे के मध्य मा० न्यायमूर्ति यू०सी०ध्यानी (से०नि०) मा० उत्तराखण्ड न्यायालय नैनीताल, एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के दौरान कथित नकल आरोपी की जांच के संबंध में लोक सुनवाई जन संवाद कार्यक्रम अनुसंधान एवं विकास प्रौद्योगिकी संस्थान (आई०आर०डी०टी०) ऑडिटोरियम, सर्वे चौक देहरादून में प्रस्तावित है। जिस हेतु लोक सुनवाई जन संवाद कार्यक्रम में जि०शि०अ० मा०शि०/ प्रा०शि०, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रधानाचार्यों / केन्द्र व्यवस्थापको, पर्यवेक्षकों, एवं बेरोजगार संघ, जनपद के कोचिंग सेंटर में तैयारी कर रहे प्रतियोगी एवं उनके अभिभावको को प्रतिभाग कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

जनसुनवाई कार्यक्रम

उक्त के कम में अधीनस्थ समस्त प्रधानाचार्यों / केन्द्र व्यवस्थापको, पर्यवेक्षकों को भी लोक सुनवाई-जन संवाद कार्यक्रम में दिनांक 08 अक्टूबर 2025 (बुधवार) पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे अनुसंधान एवं विकास प्रौद्योगिकी संस्थान (आई०आर०डी०टी०) ऑडिटोरियम, सर्वे चौक देहरादून में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें, साथ ही आपके अधीनस्थ विकासखण्ड में स्थापित कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे प्रतियोगी एवं उनके अभिभावको को प्रतिभाग कराये जाने हेतु भी अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।