Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आज आयोजित होगा आईएमए में पासिंग आउट परेड, देश के कैडेट बनेंगे देश की सेना का हिस्सा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज पासिंग आउट परेड (पीओपी) आयोजित होने वाली है।

आज 14 दिसंबर को होगा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो आज 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें शिरकत कर देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे। जिसमें पीओपी के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य और कैडेट के परिजन भी परेड देखने दून पहुंचेंगे। इससे पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल बतौर परेड निरीक्षक (आरओ) शामिल होंगे।

Exit mobile version