Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2025 शुरू होने से पहले पूरे होंगे क्षतिग्रस्त सड़कों पर पैच वर्क व डामरीकरण के कार्य, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले माह से शुरू हो रहीं हैं। जिसको लेकर इन दिनों आनलाइन पंजीकरण चल रहे हैं।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले माह 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होने वाला है। इसके पहले चारधाम यात्रा के मद्देनजर विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों पर पैच वर्क व डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिससे चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यह कार्य पूरा हो जाए। चारधाम के मद्देनजर जनपद में लोक निर्माण विभाग के विभिन्न डिविजनों द्वारा सड़कों पर पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। जाखणीधार-घनसाली मोटर मार्ग 4 किमी, सुलियाधार-वालकाखाल मोटर मार्ग 2 किमी, नटराज-भद्रकाली मोटर मार्ग 3 किमी, अगलाड-थत्यूड़-अलमस मोटर मार्ग 5 किमी, कुल 14 किमी का पैच वर्क कार्य कर लिया गया है। इसके साथ ही लंबगांव- मोटना-रजाखेत-घनसाली मोटर मार्ग (एसएच-69) में 6 किमी नवीनीकरण का कार्य कर लिया गया है। 6 किमी का कार्य आगामी 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Exit mobile version