Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 3 अप्रैल को होगी पीसीएस परीक्षा, अल्मोड़ा में यह रहेगी यातायात व्यवस्था

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पांच साल के बाद पीसीएस परीक्षा आयोजित हो रही है।

318 पदों के लिए हो रही परीक्षा-

स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी एक्जाम 2021 की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह परीक्षा कल 3 अप्रैल यानी रविवार के दिन होनी है। यह परीक्षा 318 पदों के लिए हो रही है।

यातायात व्यवस्था-

सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक यातायात अल्मोड़ा द्वारा जनपद –अल्मोड़ा शहर में दिनांक-03/04/2022 को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रों में होने वाली परीक्षा के सम्बन्ध में यातायात व्यवस्था हेतु निम्न निर्देश दिये गये हैं।  
1-अल्मोड़ा शहर मे दिनांक-03/04/2022 रविवार को आयोजित होने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दिन निम्न परीक्षा केन्द्रो मे आने वाले अभ्यर्थीयों द्वारा अपने वाहनों को शहर में सड़को के किनारे न लगाकर वाहनों को करबला तिराहा/ सिमकनी मैदान मे ही पार्क करेंगे।
1. एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज अल्मोड़ा
2. अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा
3. आर्यकन्या इण्टर कालेज अल्मोड़ा 
4. जी0जी0आई0सी0 अल्मोड़ा
5. राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा
6. रैमजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा
7. एस0एस0जे0 विश्वविध्यालय अपर कैम्पस अल्मोड़ा 
8. एस0एस0जे0 विश्वविध्यालय लोअर कैम्पस अल्मोड़ा 
9. एस0एस0जे0 विश्वविध्यालय मिडिल  कैम्पस अल्मोड़ा
10. शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
11. विवेकानन्द  बालिका विद्धा मन्दिर जीवन धाम अल्मोड़ा।


Exit mobile version