Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बाइक चोरी करके ले जा रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

आजकल आए दिन चोरी की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला काशीपुर से सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को दो युवक चोरी कर ले जा रहे थे।

मुकदमा दर्ज-

जिस पर युवकों को बाइक स्वामी ने मोहल्ले वासियों की मदद से पकड़ लिया। और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया।         

बाइक चोरी कर ले जा रहे थे दो युवक-
                              
इस मामले में मोहल्ला पक्काकोट निवासी दिनेश सैनी पुत्र रमेश सैनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें उसने बताया कि बीते रविवार को वह छुट्टी होने के चलते घर पर ही थे। उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। तभी दो युवक उसकी बाइक को ले जा रहे थे, तो उन्होंने हल्ला किया और लोगों की मदद से दोनों युवकों को पकड़ लिया।

Exit mobile version