Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पुलिस ने ढाई किलोग्राम चरस के साथ 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंपावत:  दिनांक 04/10/2021 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत चम्पावत पुलिस टीम द्वारा बनलेख से 04 किलोमीटर चम्पावत की ओर से 03 अभियुक्तो  विजय सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी ऐडी गुरोली, पोस्ट बिरगुल, कोतवाली चंपावत के कब्जे से 01 किलोग्राम चरस, दीपक सिंह बिष्ट पुत्र छतर सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी ऐडी गुरोली, पोस्ट बिरगुल, कोतवाली चंपावत के कब्जे से 01 किलोग्राम चरस तथा  संदीप सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी ऐडी गुरोली, पोस्ट बिरगुल, कोतवाली चंपावत के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किये गये।             

उधम सिंह नगर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे

अभियुक्तगण  द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं अपने घर में तैयार की गई है । जिसे वो जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

पुलिस टीम

शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत, व0उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान कोतवाली चम्पावत, म0उ0नि0 पिंकी धामी कोतवाली चम्पावत,    कानि0 अब्दुल मलिक ,कानि0 गिरीश पाटनी,बीकानि0 चंचल सिंह कानि0 प्रकाश जोशी शामिल रहे ।

Exit mobile version