उत्तराखंड में पुलभट्टा पुलिस ने तमंचा बेचने की फिराक में घूम रहे एक व्व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार-
जानकारी के अनुसार सोमवार देर सांय बरा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश चंद भट्टा पुलिस बल के साथ बैगुल नदी पुल पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार को बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम दलीप सिंह पुत्र बहादूर सिह निवासी ग्राम मनकरा फरदिया बहेडी बरेली बताया।
मुकदमा कायम-
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।