उत्तराखंड: यहां पुलिस ने 12.81 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 12.81 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।

12.81 ग्राम स्मैक बरामद-

शनिवार की देर Ft सूर्या चौकी प्रभारी कौशल भाकुनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक पर उन्हें शक हुआ। जिसे उन्होंने चेकिंग के लिए रोक लिया। चेकिंग के दौरान आरोपी युवक की जेब से 12.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम असलीक हुसैन उर्फ असलूब अली पुत्र बाबू हुसैन निवासी ग्राम रतूपुरा ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। सूर्या चौकी प्रभारी कौशल भाकुनी ने बताया कि आरोपी ने बताया है। कि वह यह स्मैक ठाकुरद्वारा से साकिर नामक युवक से लाया है। आरोपी यहां किसी युवक को स्मैक बेचने आया था। ठाकुरद्वारा वाले युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में नरेश चौहान सुमित कुमार कुंदन सिंह हरियाल शामिल रहे।

मुकदमा दर्ज-

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस अब उसको कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।