उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ काशीपुर में आईटीआई पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
312 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद-
जानकारी के अनुसार आईटीआई थाने में तैनात एसआई राकेश कठायत शुक्रवार की देर शाम गश्त कर रहे थे। इस दौरान जैतपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध युवक उनको आता दिखाई दिया। जिसको उन्होंने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह भागने लगा। शक होने पर टीम ने युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 312 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकुंदपुर निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह बताया।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है