Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने सेलाकुई में एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर उसके खाते से एक लाख साढ़े आठ हजार रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपितों से 28 डेबिट कार्ड, दो सोने की अंगूठी व घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है।

ऐसे ग्राहक को बनाते थे निशाना जो एटीएम से धनराशि निकालने में हो असमर्थ

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गिरोह के सरगना हिटलर सिंह के घर ग्राम फतेहपुर गुर्जर जिला सहारनपुर, सोनू निवासी लक्ष्मीपुरम सदर बाजार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दीपक कुमार निवासी ग्राम मनोहरपुर सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश और जगमोहन निवासी न्यू सरस्वती विहार सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आरोपित वाहनों की खरीद-फरोख्त करते हैं। वह बैंक के एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों की गतिविधियों पर नजर रखते थे। ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते थे, जो एटीएम से धनराशि निकालने में असमर्थ हो। चारों लग्जरी कार में घूमते थे। पूर्व में चारों जम्मू-कश्मीर में भी एक मामले में जेल जा चुके हैं।

Exit mobile version