पुलिस द्वारा लगातार लोगों को नशे के दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं।
तस्कर गिरफ्तार-
ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहाँ कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर तीन लाख से ज्यादा की चरस बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया चरस तस्कर मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। जो उत्तरी हरिद्वार में रहकर मादक पदार्थों की सप्लाई किया करता था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया है।