लोहाघाट (चंपावत): पुलिस ने 4.75 ग्राम स्मैक के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
स्मैक के साथ युवकों को किया गिरफ्तार-
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पाटन पुल के पास बुलेट बाइक से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, तो पुलिस ने उनका पीछा कर युवकों को पकड़ लिया। जिसमें उनकी चैकिंग की गई तो उनके पास से स्मैक बरामद की गई। जिसके बाद इन युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी शामिल हैं। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।