Site icon Khabribox

उत्तराखंड: महादेव मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोग हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में मोहल्ला गंज स्थित महादेव मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। इस चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।

मंदिर में हुई थी चोरी

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में मोहल्ला गंज निवासी अक्षित मिडडा पुत्र सुरेश कुमार मिडडा ने एक मई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि में महादेव मंदिर से पीतल की मूर्तियॉ चोरी हो गई। जिनमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, पार्वती माता जी की मूर्तियां थी। इन सभी मूर्तियों के पीछे काले मार्कर से एम.एम लिखा था। यह मूर्तिया कुछ माह पूर्व ही ली गई थीं। चोर मंदिर से कुछ और सामान भी चोरी कर ले गए।

पुलिस ने दो‌ चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद किया है। इसमें पांच मूर्तियां, एक स्टैंड, दो सिंहासन बरामद किए हैं।

Exit mobile version