Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जनता के फोन को नजरअंदाज न करें पुलिस अधिकारी, होगी कार्यवाही, डीजीपी ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों की ओर से फोन न उठाने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लिया है।

पुलिस महानिदेशक ने जारी किया आदेश-

जिस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आदेश जारी कर दिए है। जिसमें कहा गया है कि आम जनमानस से शिकायतें मिल रही हैं कि जब वह पुलिस अधिकारियों को अपनी शिकायतों के संबंध में फोन करते हैं तो अधिकारी फोन नहीं उठाते है, जो अनुचित है। जनता के फोन आने पर पुलिस अधिकारी तत्काल फोन उठाएं। यदि किसी कारण फोन उठाना संभव नहीं हो तो संबंधित स्टेनो या पीआरओ से फोन रिसीव करें। जिसमें यह भी कहा गया कि समय मिलते ही काल बैक कर समस्या का निस्तारण करें, जिससे पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।

होगी कार्यवाही-

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यह भी कहा है कि जो अधिकारी फोन न उठाएं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं।

Exit mobile version