उत्तराखंड: पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान बरामद किए 7.30 लाख रूपये

उत्तराखंड के सितारगंज में पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार सवार के पास से 7.30 लाख रुपये बरामद किये हैं।

पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ा-

जानकारी के अनुसार सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आचार संहिता के पालन के लिए यूपी बॉर्डर सरकड़ा चौकी पर मध्य रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया था। वाहन चैकिंग में कार यूके 07डीसी 3006 को सीमा में प्रवेश करते समय जांच की। कार सवार राकेश कुमार चौबे पुत्र अनिल कुमार चौबे निवासी 31 बसंत गार्डन के पास 7.3 लाख नगद रुपया मिला। पुलिस ने पैसों के बारे में पूछताछ की तो कोई जबाब नहीं दे पाया। सभी नोट पांच सौ के हैं। सीओ ने कागजात दिखाने में असमर्थ रहने के कारण रुपयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिये हैं। सीओ ने बताया कि रिपेार्ट निर्वाचन अधिकारी एसडीएम को भेजी जा रही है।

यह लोग रहे शामिल-

इस दौरान टीम में सीओ ओम प्रकाश शर्मा, एसएसआई योगेश कुमार, एसआई जनार्दन भट्ट व जगदीश तिवारी, आनंद प्रकाश, ललित रजवार, मनोहर सिंह शामिल रहे।