Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां पुलिस ने की कार्यवाही, दो युवकों को चोरी की बाइको के साथ दबोचा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार बीते‌ गुरुवार की देर शाम कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर पुलिस टीम के साथ कुदइयोवाला चौराहा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान इनको मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवक मुरादाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिए। जिनको रुकने का इशारा किया तो वह वापस मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने उनको दौड़कर पकड़ लिया। दोनो युवकों का नाम कुलदीप बाल्मीकि उर्फ गांधी पुत्र बलजीत सिंह निवासी किशनपुर गांव मंडी थाना ठाकुरद्वारा व  ललित कुमार शर्मा पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा निवासी भुतपुरी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर है।

किया गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक की जांच की तो वह कुंडा थाने में दर्ज एक चोरी मुकाम में से संबंधित निकली। जो कि पवार रिजॉर्ट के पास से चोरी की गई थी। इसके अलावा उन्होंने ठाकुरद्वारा से चोरी हुई एक अन्य बाइक भी मिस्सरवाला गांव के पास से बरामद करवाई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version